PWD Full Form in Hindi | PWD क्या है और इसके कार्य क्या होता है ?

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब ? आशा करता हूं आप सभी अच्छे और स्वस्थ होंगे. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि PWD Full Form क्या होता है, PWD Full Form in Hindi Meaning, PWD के कार्य इत्यादि के बारे में विस्तार से जानेंगे. दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगता है तो एक प्यारा सा कमेंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Full Form Of PWD

PWD Full Form In Hindi

PWD Full Form in Hindi : लोक निर्माण विभाग

PWD का फुल फॉर्म Public Works Department होता है जिसका हिंदी में मतलब “लोक निर्माण विभाग” होता है।

PWD Full Form in English

Full Form Of PWD : Public Works Department

The full form of PWD is Public Works Department. It is a government department in which people are given jobs by the government to do the work under it and work at the state level and in this situation good salary is also given by the government.

PWD का फुल फॉर्म Public Works Department होता है। यह एक सरकारी विभाग है जिसमें सरकार द्वारा इसके अंतर्गत आने वाले कार्यों को करने के लिए लोगों को नौकरी दी जाती है और इसमें राज्य स्तर पर कार्य करते हैं और इसके अबज में सरकार द्वारा अच्छा वेतन भी दिया जाता है।

दोस्तों हमारी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद आपको यह जानकारी मिल गया होगा कि PWD का Full Form क्या होता है और PWD Full Form in Hindi Meaning क्या होता है ?

चलिए अब हम जानते हैं कि PWD क्या होता है और इसके क्या क्या कार्य हैं ?

PWD क्या होता है ?

PWD एक सरकारी विभाग है जिसे हिंदी में “लोक निर्माण विभाग” के नाम से जाना जाता है। इसके अंतर्गत सड़क, निर्माण तालाब निर्माण, मकान निर्माण, अस्पताल निर्माण, ब्रिज निर्माण, पानी की सुविधा, सभी प्रकार के भवन निर्माण और इन सब की मरम्मत एवं संबंधित प्रकार के संसाधनों को उपलब्ध कराने का कार्य करता है।

PWD विभाग के अंतर्गत कुछ क्षेत्र और शहर होते हैं जहां शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का काम भी करते हैं। इसके अलावे यदि किसी कारण से किसी शहर में पानी का पाइप टंकी टूट फूट जाती है तो उसकी मरम्मत और सड़क विद्यालय, अस्पताल या कोई भी बिल्डिंग निर्माण और मरम्मत का काम…… इत्यादि कार्यक्षेत्र इसके अंतर्गत आते हैं। अलग-अलग शहरों में PWD के अलग-अलग ऑफिस बनाया जाता है जहां ऑफिस से संबंधित कार्य पूरा किए जाते हैं।

PWD (लोक निर्माण विभाग) के अंतर्गत कार्य करने वाले व्यक्ति को सरकारी नौकरी के तौर पर एक अच्छी सैलरी भी दी जाती है और समय-समय पर लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके अंदर भर्ती के लिए आवेदन भी मांगा जाता है इसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए गूगल की सहायता ले सकते हैं।

PWD के मुख्य प्रकार इस प्रकार से हैं :-

  • सरकारी भवन निर्माण
  • सड़क निर्माण
  • ब्रिज निर्माण
  • पुलों का निर्माण
  • पेयजल की व्यवस्था करना

Full Form Of PWD In Hindi : Conclusion

तो इस प्रकार से यहां पर हमने जाना कि PWD क्या होता है ? PWD Full Form in Hindi क्या होता है और इसके कौन-कौन से कार्य होते हैं… इत्यादि ।

आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आई होगी. दोस्तों अगर आपके पास PWD संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में आ रही हो तो या फिर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो इस पोस्ट के बारे में सुझाव देने के लिए कमेंट बॉक्स में आप अपनी सुझाव जरूर दें. हम कोशिश करेंगे आपके प्रश्नों का जवाब जल्द से जल्द दें

धन्यवाद.

Leave a Comment